JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2021 के उम्मीदवारों को परीक्षा फॉर्म के साथ अपने आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र (Reserved Category Certificate) भी जमा करने के लिए कहा है. यह जेईई मेन 2021 से एनटीए (NTA) द्वारा लागू किए गए नियमों में से एक है. हालांकि, कैटेगरी सर्टिफिकेट जमा करना इंजीनियरिंग परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए समस्या पैदा कर रहा है, जो COVID-19 के कारण अपनी श्रेणी के प्रमाण पत्र को इकट्ठा करने में असमर्थ हैं. बता दें कि इस बार जईई मेन 2021 परीक्षा 4 बार आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन 2021 के लिए कैटेगरी सर्टिफिकेट के बारे में डिटेल 25 दिसंबर को (FAQ) लिस्ट में एनटीए द्वारा जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों के पास कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें अंडरटेकिंग फॉर्म जमा करना होगा.
इससे पहले जेईई मेन के उम्मीदवारों को कैटेगरी के बारे में जानकारी परीक्षा फॉर्म में देनी होती थी और काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उन्हें कैटेगरी सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कहा जाता था. इससे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय मिल जाता था.
पहला जेईई मेन प्रयास 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होगा. इसके बाद के प्रयास मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं