विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2021

JEE Main Result 2021: रिजल्ट घोषित, 18 उम्मीदवारों ने हासिल की रैंक 1, देखें नाम

JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 4 2021 (JEE MAIN result 2021 session 4) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जानें- कैसे करना है चेक.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

JEE Main Result 2021:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 4 2021 (JEE MAIN result 2021 session 4) के नतीजे घोषित कर दिए हैं.  शिक्षा मंत्रालय ने सूचित किया है कि 44 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल और 18 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल   की है.

परिणाम लिंक जल्द ही आधिकारिक एनटीए वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव हो जाएगा. पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26 अगस्त, 27, 31 और सितंबर को किया गया था.

एनटीए ने 6 सितंबर को एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर प्रोविजनल आंसर की और क्वेश्चन पेपर जारी किया था.

पिछले 13 दिनों से, 7.32 लाख से अधिक छात्र जेईई मेन के परिणाम का इंतजार कर रहे थे.  जेईई की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के अलावा, जेईई मेन परिणाम 2021 लिंक भी ntaresults.nic.in पर एक्टिव होगा.
जेईई मेन सत्र 4 के परिणाम लिंक तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.  ( JEE MAIN परिणाम 2021 के लिए यहां क्लिक करें )

जेईई एडवांस ( JEE Advanced) का आवेदन 11 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन जेईई मेन के परिणाम की घोषणा में देरी के कारण इसे 13 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था. आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है.  जेईई मेन परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होने के बाद जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर शुरू होगी. जेईई मेन्स 2021 कट-ऑफ को पूरा करने वाले शीर्ष 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.

JEE Main परीक्षा में इन छात्रों को मिली रैंक 1

गौरव दास (कर्नाटक), वैभव विशाल (बिहार), दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश), सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा और मृदुल अग्रवाल (राजस्थान), रुचिर बंसल और काव्या चोपड़ा (दिल्ली), अमैया सिंघल और पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) , कोम्मा शरण्या और जोयसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), पासला वीरा शिवा, कर्णम लोकेश और कंचनपल्ली राहुल नायडू, (आंध्र प्रदेश), पुलकित गोयल (पंजाब) और गुरमृत सिंह (चंडीगढ़)

JEE Main 2021 result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "result link" लिंक पर क्लिक करें,

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com