विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

JEE Main 2021 Analysis (Day 4): छात्रों के लिए कितनी आसान और कितनी मुश्क्लि थी आज की परीक्षा? यहां पढ़ें एनालिसिस

JEE Main 2021 Analysis (Day 4): संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2021) की पहली शिफ्ट आज निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई.

JEE Main 2021 Analysis (Day 4): छात्रों के लिए कितनी आसान और कितनी मुश्क्लि थी आज की परीक्षा? यहां पढ़ें एनालिसिस
जेईई मेन 2021 की पहली शिफ्ट आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई.
नई दिल्ली:

JEE Main 2021 Analysis (Day 4): संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2021) की पहली शिफ्ट आज निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई. आकाश शैक्षिक सेवाओं के राष्ट्रीय शैक्षिक निदेशक (इंजीनियरिंग), अजय कुमार शर्मा के अनुसार, बीटेक के उम्मीदवारों को पेपर आसान लगा. सवाल ज्यादातर NCERT कक्षा 11वीं, कक्षा 12वीं की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित थे.

उम्मीदवारों को जेईई मेन पेपर में फिजिक्स का सेक्शन सबसे आसान लगा. इसके बाद केमिस्ट्री का पेपर. कठिनाई के स्तर में  मैथेमेटिक्स का पेपर फिजिक्स और केमिस्ट्री की तुलना में मुश्किल था. 

केमिस्ट्री का सेक्शन
केमिस्ट्री का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था. पेपर में लगभग सभी JEE Main सिलेबस के टॉपिक्स कवर किए गए थे. कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के चैप्टर्स को लगभग बराबर का वेटेज दिया गया था. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से पर्याप्त सवाल पूछे गए थे. सॉल्यूशन या काइनेटिक्स से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया. 

फिजिक्स का सेक्शन
फिजिक्स का पेपर भी आसान से मध्यम स्तर का था. इस सेक्शन में मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिसिटी और मैग्नेटिज्म और मॉडर्न फिजिक्स को पर्याप्त वेटेज दिया गया था.

मैथेमेटिक्स का पेपर
मैथेमेटिक्स के पेपर में ज्यादातर सवाल कैलकुलस, अलजेब्रा, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, वैक्टर और 3डी ज्योमेट्री पर आधारित थे. 

जेईई मेन फरवरी सत्र का आज आखिरी दिन है. परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा 7 मार्च तक जारी किए जाने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com