JEE Main 2020 Application Correction 14 अक्टूबर 2019 से शुरू किया गया है. जिन उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती है वे अभी अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करती है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो जनवरी और अप्रैल 2020 में महीने में दो बार आयोजित की जाती है. जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2020 परीक्षा 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, अप्रैल सत्र के लिए, यह 3 से 9 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवारों को B.E., B.Tech. B.Arch. and B. Plan programmes में प्रवेश मिलता है. आपको बता दें कि जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) के लिए आवेदन फॉर्म 10 अक्टूबर 2019 को समाप्त हो गया. जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रैल सत्र के लिए आवेदन करना होगा. वर्ष 2020 के लिए यह अंतिम अवसर होगा.
जेईई मेन 2020 पात्रता (JEE Main 2020 Eligibility)
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए. सीएफआईटी, एनआईटी, आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को अपनी योग्यता परीक्षा में 75% अंक (एससी / एसटी के लिए 65%) प्राप्त करने होंगे. उम्मीदवार जो अपनी 12 वीं कक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं. जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा और प्रयास की सीमा नहीं है.
B.Tech पाठ्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. B.Arch के लिए उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और B.Plan पाठ्यक्रम के लिए गणित अनिवार्य विषय होगा.
जेईई मेन 2020 के लिए परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन 2020 परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा केवल B.Arch प्रोग्राम में ड्राइंग टेस्ट के लिए आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड
जेईई मेन 2020 के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. जनवरी सत्र के लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा. अप्रैल सत्र के लिए, यह 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा।.जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरे गए हैं, उन्हें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से एडमिट कार्ड के बारे में सूचित किया जाएगा.
अन्य खबरें
NCERT ने कहा- प्ले स्कूल के स्तर से ही लैंगिक रूढ़ियों को तोड़ने की शुरुआत होनी चाहिए
EPFO Assistant Result 2019: असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं