विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

JEE Main 2020: आज नहीं कल से शुरू होगा जेईई मेन का रजिस्ट्रेशन, ऐसे भर सकेंगे एप्लीकेशन

JEE Main 2020 Application: जेईई मेन 2020 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 सितंबर यानी कल से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 है.

JEE Main 2020: आज नहीं कल से शुरू होगा जेईई मेन का रजिस्ट्रेशन, ऐसे भर सकेंगे एप्लीकेशन
JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा 6 से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

JEE Main 2020 Registration: जेईई मेन 2020 परीक्षा (JEE Main 2020) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 1 दिन आगे बढ़ा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर से शुरू किए जाएंगे. इच्छुक लोग मंगलवार से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को jeemain.nic.in पर जाना होगा. नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी, एनटीए अगले साल 6 से 11 जनवरी 2020 तक जेईई मेन परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा (JEE Main Exam) का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा साल में दो बाद होगी. दूसरी परीक्षा अप्रैल में होगी. JEE Main की दूसरी परीक्षा 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.  

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर चुकी है. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सिलेबस चेक कर सकते हैं.

JEE Main 2020 Syllabus

JEE Main 2020 के लिए ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन 

- स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- मांगी गई हर जानकारी सबमिट करनी होगी.
- एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
- अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट लेना होगा.

अन्य खबरें
IBPS RRB result 2019: ibps.in पर आईबीपीएस रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
लखनऊ में मेडिकल छात्रों को दी जाएगी हैप्पीनेस क्लासेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com