JEE Advanced 2024 Registration: इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है, इसमें 23 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट के जारी होते ही जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced) रजिस्ट्रेशन के शुरू होने का इंतजार शुरू हो गया है. हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को अप्रैल महीने तक इंतजार करना होगा. दरअसल जेईई मेन में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही जेईई एडवांस्ड 2024 में शामिल होने का मौका मिलता है. अभी सिर्फ जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, जेईई मेन 2024 सत्र 2 का रिजल्ट आना बाकी है. फिलहाल जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, इसके बाद 1 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी. जेईई मेन 2024 सत्र 2 आंसर-की जारी किया जाएगा. फिर इसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद जेईई के दूसरे सत्र की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगा. जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख रैंक में रहने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं.
शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी
आईआईटी मद्रास द्वारा इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा. हाल ही में आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर जारी किया है. इसके मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 30 अप्रैल तक चलेगी. वहीं जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 6 मई, 2024 तय की गई है. इसके बाद 17 मई को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 26 मई को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा होगी.
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.230 बजे से शाम 5.30 बजे तक. जेईई एडवांस्ड 2024 का रिस्पांस शीट 31 मई को जबकि प्रोविजनल आंसर-की 2 जून को जारी की जाएगी. 3 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद जेईई एडवांस्ड का फाइनल आंसर-की के साथ 9 जून को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर छात्रों को देश के टॉप आईआईटीज में दाखिला मिलता है.
GATE 2024 रिजल्ट पर बड़ी खबर, IISc बैंगलोर ने बताई रिजल्ट की डेट और टाइमिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं