विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2019

जेईई-एडवांस्ड के परिणाम घोषित, कार्तिकेय चंद्रेश ने किया टॉप, शबनम सहाय रहीं महिला टॉपर

आईआईटी रुड़की ने आज JEE Advanced 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल करीब 1,61,319 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 38,705 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया. महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

जेईई-एडवांस्ड के परिणाम घोषित, कार्तिकेय चंद्रेश ने किया टॉप, शबनम सहाय रहीं महिला टॉपर
JEE Advanced 2019: छात्राओं में शबनम सहाय ने किया टॉप

आईआईटी रुड़की ने आज JEE Advanced 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल करीब 1,61,319 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 38,705 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया. महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. परीक्षा के प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं.

JEE Advanced Result 2019: रिजल्ट घोषित, वेबसाइट हुई Crash, रिजल्‍ट यहां चेक करें

महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में प्रथम रहे. उन्हें 372 में से 346 अंक मिले हैं. शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं. उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं. 

AIIMS MBBS Result 2019: जारी हुआ एम्स एमबीबीएस रिजल्ट, ऐसे करें चेक

अनन्या गुप्ता की 233वीं रैंक आई है. वो दिल्ली जोन से टॉपर हैं.आकृति की 817 रैंक आई है, वो गुवाहाटी जोन से महिला टॉपर हैं. वलाया रामचंदानी की 621 रैंक है, वो कानपुर जोन से महिला टॉपर हैं. सुरापानेनी साई विगना की 44 रैंक है. हैदराबाद जोन से वो महिला टॉपर हैं. तनु गोयल की 272 रैंक है वो रुड़की जोन की महिला टॉपर हैं. 

JAC Result 2019: झारखंड 11वीं और 12वीं वोकेशनल का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम का रिजल्ट 2019 को अपनी ऑफिशिलय वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया है. दूसरी ओर आईआईटी रुड़की की तरफ से जेईई एडवांस्ड एग्जाम फाइनल आंसर की को भी घोषित किया है.

जेईई एडवांस्‍ड में पास हुए छात्रों की काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए ज्‍वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) इसकी प्रक्रिया शुरू करेगी. जल्‍दी ही काउंसलिंग कार्यक्रम की सूचना जारी की जाएगी. आर्किटेक्चर एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट (AAT) 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आज शुरू होगी और छात्र 15 जून तक अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. जो छात्र जेईई एडवांस्‍ड में पास हुए हैं वही छात्र AAT के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com