विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2017

JEE Advanced 2017 से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

JEE Advanced 2017 से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
जेईई मेन 2017 परीक्षा खत्म हो चुकी है. ऐसे छात्र जिन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन का पूरा विश्वास है, वह जेईई एडवांस 2017 की तैयारी में जुट गए हैं. जेईई एडवांस एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जो कि देश की 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए लिया जाता है. इस परीक्षा के जरिए आईआईटी के बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है. जेईई एडवांस का पैटर्न जेईई मेन जैसा ही होता है लेकिन यह उससे ज्यादा कठिन होता है. 

यहां जानिए जेईई एडवांस से संबंधित 10 अहम बातें 
1. इस वर्ष जेईई एडवांस का आयोजन मद्रास आईआईटी कर रहा है. 
2. जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल, 2017 से शुरू होंगे. 
3. जेईई मेन 2017 के पेपर 1 में पॉजिटिव मार्क्स प्राप्त कर टॉप 2,20,000 उम्मीदवारों (सभी वर्गों के विद्यार्थियों समेत) में आने वालों को जेईई एडवांस 2017 के योग्य माना जाएगा. 
4. 2016 और 2017 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठे छात्र ही योग्य होंगे. 
5. ऐसे छात्र जो अकादमिक वर्ष 2014-15 में 12वीं की परीक्षा में बैठे लेकिन रिजल्ट जून 2015 के बाद घोषित हुआ, वह भी इसके लिए योग्य माने जाएंगे. 
6. 12वीं 75 फीसदी मार्क्स होना जरूरी. एससी, एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी. 
7. कुल 23 आईआईटी इस परीक्षा के जरिए अपने यहां एडमिशन देगी. 
8. विलंब शुल्क के साथ 3-4 मई को भी आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे.
9. टॉप 20 परसेंटाइल के लिए केटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स अपने-अपने बोर्ड में सफल उम्मीदवारों के प्राप्तांकों के आधार पर तय किए जाएंगे. 
10. जेईई एडवांस परीक्षा 21 मई को आयोजित होगी. 
    
27 अप्रैल को जेईई मेन का रिजल्ट 
आधिकारिक जेईई मेन 2017 आंसर-की और ओएमआर शीट (पेन-पेपर बेस्ड एग्जाम व कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम) जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर इसी माह के तीसरे हफ्ते में जारी की जाएगी. छात्र माह के आखिरी हफ्ते में आंसर-की को देखकर सवाल को चुनौती भी दे सकते हैं. परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया जाएगा. जेईई ऑल इंडिया रैंक जून के तीसरे हफ्ते में जारी की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
JEE Advanced 2017 से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com