विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

IIT-JEE की परीक्षा को लेकर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब 

कोर्ट ने अगले चार सप्ताह में मांगा है केंद्र सरकार से इसपर जवाब

IIT-JEE की परीक्षा को लेकर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब 
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) एडवांस की परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर पटना उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. हिन्दुस्तान के अनुसार कोर्ट ने ने केंद्र को अगले चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब देने को कहा है. गौरतल है कि आईआईटी-जेईई  में ऑनलाइन परीक्षा अनिवार्य किए जाने के फैसले को कुछ दिन पहले ही कोर्ट में चुनौती दी गई थी.  

यह भी पढ़ें : एनडीए टॉपर शिवांश का है कहना, अपना तो है फौज का सपना

यह है दलील
इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों ने अपनी याचिका में कोर्ट को बताया कि आईआईटी-जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा लेने का ग्रामीण छात्रों को खासा नुकसान होगा. याचिका में कहा गया था कि ग्रामीण इलाकों में इनटर नेट की बेहतर सुविधा न होने की वजह से लाखों बच्चों को दिक्कत आ सकती है. इसके बाद ही इस मामले में कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को करेगी.

VIDEO: आईआईटी जेईई के नतीजे घोषित



केंद्र सरकार को इससे पहले अपना जवाब भेजना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com