विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2018

JEE (Advanced) पास करने वाली छात्राओं के लिए IIT Delhi में 17 जून को होगा ओपन डे सेशन

Joint Entrance Exam (Advanced) पास करने वाली छात्राओं के लिए IIT (Delhi) में 17 जून को ओपन डे सेशन का आयोजन किया जाएगा.

JEE (Advanced) पास करने वाली छात्राओं के लिए IIT Delhi में 17 जून को होगा ओपन डे सेशन
आईआईटी दिल्ली
नई दिल्ली: Joint Entrance Exam (Advanced) पास करने वाली छात्राओं के लिए IIT (Delhi) में 17 जून को ओपन डे सेशन का आयोजन किया जाएगा. इस ओपन डे के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को पाठ्यक्रम और उनके करियर को लेकर सलाह देना है. IIT (Delhi) के निदेशक वी. रामगोपाल राव ने कहा, "JEE (Advanced) पास करने वाली छात्राओं को मेरी शुभकामनाएं. कृपया सभी छात्राएं इस विशेष आयोजन में शामिल हों."  यह ओपन डे सेशन संस्थान के लेक्चर हॉल परिसर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

IIT-JEE में आनंद कुमार के 'सुपर 30' का जलवा बरकरार, 26 छात्र हुए सफल

JEE (Advanced) पास करने वाली छात्राओं को दिए गए आमंत्रण पत्र में लिखा है, "JEE (Advanced) 2018 में पास होने वाली सभी छात्राएं काउंसलिंग के दौरान संस्थान, ब्रांच चुनने, IIT और विशेषकर IIT (Delhi) में महिलाओं के जीवन के बारे में जानने के लिए पूर्व विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के साथ चर्चा करने के लिए आमंत्रित हैं।"

JEE Advanced 2018 : परीक्षा शुरू होने के वक़्त कंप्यूटर हो गया ख़राब, फिर भी मिला दूसरा स्‍थान

रविवार को घोषित हुए परिणामों में JEE (Advanced) में 2,076 महिलाएं पास हुईं हैं जो देश के 23 IIT में प्रवेश कर सकती हैं. पहली बार छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए इन संस्थानों में लगभग 500 सीटें आरक्षित की गईं हैं. परीक्षा में कुछ 1,55,158 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिनमें 18,000 पास हुए.

  Video: IIT JEE में सुपर 30 का जलवा इनपुट: आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com