विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

परीक्षा के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र

परीक्षा के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र
जामिया मिलिया इस्लामिया
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र इस वर्ष से अपनी परीक्षा के फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे।

विश्वविद्यालय ने बीते वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी और उसे छह हजार सीटों के लिए रिकॉर्ड 49148 आवेदन प्राप्त हुए थे।

जामिया के परीक्षा नियंत्रक अमीर अफाक अहमद फैजी ने कहा, ‘‘प्रत्येक वर्ष करीब 20 हजार छात्र विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षा में बैठते हैं। ये प्रक्रिया पहले हाथ से होती थी। हालांकि इस वर्ष से हम इसे ऑनलाइन करेंगे और इसके लिए एक नया पोर्टल शुरू कर दिया गया है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jamia Students, Jamia Millia Islamia Exams, जामिया मिलिया इस्लामिया, परीक्षा, कोर्सेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com