JMI Admission 2020: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMIU) में सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने गुरुवार को एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया. इसी के साथ नजमा अख्तर ने अगले एकेडमिक सेशन के लिए जामिया में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए साल 2020 का प्रोस्पेक्टस भी लॉन्च किया.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स अलग-अलग प्रोग्राम्स के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, एम फिल/ पीएचडी आदि प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जामिया यूनिवर्सिटी ( Jamia Millia Islamia) में एडमिशन के लिए 25 मार्च तक फॉर्म्स उपलब्ध रहेंगे. 25 मार्च फॉर्म सबमिट करने का आखिरी दिन है. इसके बाद स्टूडेंट्स फॉर्म सबमिट नहीं कर पाएंगे. फॉर्म्स की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. स्टूडेंट्स जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर jmi.ac.in पर भी अप्लाई कर सकते हैं.
जामिया यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर इल्यास हुसैन, रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी (आईपीएस), कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. नाजिम हुसैन जाफरी, डीन्स, टीचर्स और स्टाफ मेंबर्स समेत तमाम अन्य लोग 2020 की ऑनलाइन पोर्टल और प्रोस्पेक्टस की लॉन्च सेरेमनी में मौजूद रहे.
बता दें कि पिछले साल के एकेडमिक सेशन में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने 3 नए प्रोग्राम्स लॉन्च किए थे. इनमें एमबीए (MBA) (टूरिज्म एंड ट्रैवल) ( एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम), मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट (MHM)(एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम), फूड एंड बेवरेज सर्विस में डिप्लोमा शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं