JAC 10th, 12th Compartment Results 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक और कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड की वेबसाइट से 10वीं, 12वीं की कपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
जेएसी के अनुसार इस साल झारखंड बोर्ड की सेकेंडरी कंपार्टमेंट परीक्षा का पास प्रतिशत 48.36 रहा है, जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 46.22 प्रतिशत, वाणिज्य में 77.52 प्रतिशत और कला में 58.93 प्रतिशत रहा है.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मध्यमा और मदरसा परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. मध्यमा परीक्षा का पास प्रतिशत 96.17 रहा है जबकि मदरसा परीक्षा में फाजिल का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत, अलीम-एच- 97.56 प्रतिशत, अलीम- 98.93 प्रतिशत है.
JAC 10th, 12th Compartment Exam Results 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.
2. सेकेंडरी, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.अब रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करें.
4.JAC 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
5.जेएसी 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत जोड़ो यात्रा पर निकली कांग्रेस, कांग्रेस छोड़ो रणनीति पर लगी है बीजेपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं