विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

JAC Arts 12th Result 2018: बिना इंटरनेट ऐसे देखें झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Jharkhand Academic Council (JAC) आज झारखंड 12वीं बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे करने जा रहा है. आप बिना इंटरनेट के मोबाइल से sms के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC Arts 12th Result 2018: बिना इंटरनेट ऐसे देखें झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट
JAC 12th Arts Result 2018: बिना इंटरनेट ऐसे देखें झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट.
JAC 12th Arts Result 2018: Jharkhand Academic Council (JAC) आज झारखंड 12वीं बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे करने जा रहा है.  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.jacresults.com, www.jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है. साइंस में 48.34 प्रतिशत और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी 12 जून को घोषित कर चुका है. 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

JAC 12th Arts Result 2018 Live Update: झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट कुछ देर में, ऐसे करें चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आर्ट्स का रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है. ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो सकती है, ऐसे में आप examresults.net/jharkhand, jharkhand.indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं. नहीं तो आप बिना इंटरनेट के मोबाइल से sms के जरिए भी देख सकते हैं. 

JAC 12th Arts Result 2018: आज 2:30 बजे आएगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

SMS से ऐसे चेक करें JAC 12th Arts Result 2018 
RESULT<स्पेस>JAC12<स्पेस>रोल नंबर कोड + रोल नंबर - 56263 पर सेंड कर दें.

अगर आपके पास इंटरनेट है तो Jharkhand 12th Arts Result 2018 ऐसे करें चेक 
स्टेप 1: jac.ac.in, jharresults.nic.in  पर जाएं.
स्टेप 2:  JAC 12th Art Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट खुलने के बाद प्रिंट ऑउट ले लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
JAC Arts 12th Result 2018: बिना इंटरनेट ऐसे देखें झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com