JAC 10th Result 2019: झारखंड Matric रिजल्ट जारी, jacresults.com पर ऐसे देखें

JAC 10th Result 2019: झारखंड के 10वीं कक्षा के छात्र jac.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल JAC की 10वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक चले थे. वहीं, साल 2018 में झारखंड 10वीं बोर्ड का रिज़ल्ट 12 मई को आया था. 

JAC 10th Result 2019: झारखंड Matric रिजल्ट जारी, jacresults.com पर ऐसे देखें

JAC 10th Result 2019 Check Here

झारखंड:

JAC 10th Result 2019: झारखंड के 10वीं क्लास का रिज़ल्ट जारी हो गया है. 10वीं बोर्ड के ये रिज़ल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) जारी किया. झारखंड के 10वीं कक्षा के छात्र jac.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल JAC की 10वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी. वहीं, साल 2018 में झारखंड 10वीं बोर्ड का रिज़ल्ट (Jharkhand Matric Results) 12 मई को आया था. 

इन आसान तरीकों से चेक करें झारखंड के 10वीं क्लास का रिज़ल्ट (JAC 10th Result 2019)...

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे देखें JAC Class 10 results. 
1. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर दिख रहे JAC Class 10 results पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें.
4. आपका Class 10 का रिज़ल्ट आपके सामने आ जाएगा.
5. रिज़ल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

प्राइवेट वेबसाइट पर ऐसे देखें JAC Class 10 results. 
अगर ऑफिशियल वेबसाइट ना खुले तो आप examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना 10वीं का रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. यहां आपको ये जानकारी डालनी होगी:-

1. JAC Class 10 results पर क्लिक करें.
2. अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें.
3. आपका Class 10 का रिज़ल्ट आपके सामने आ जाएगा.
4. रिज़ल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, JAC Class 10 board exams में इस बार करीब 4.5 लाख छात्र शामिल हुए. साल 2018 में 10वीं का कुल रिज़ल्ट 59.48 प्रतिशत था.