JAC Board 10th Result 2019 जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड के 10वीं के 70.77% छात्र हुए पास हैं. इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है. हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा प्रिया राज
99.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी है. झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 (JAC Result 2019) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) या Jharkhand Board की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स के अलावा प्राइवेट वेबसाइट्स से भी अपना रिजल्ट (JAC Matric Result 2019) चेक कर सकते हैं. JAC Class 10 Result के बाद ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो सकती है, लेकिन स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपना रिजल्ट मोबाइस पर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स indiaresults.com और examresults.net पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. JAC झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं की परीक्षा 20 फरवरी, 2019 से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी. 10वीं की परीक्षा में इस साल 4.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. साल 2018 में झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (JAC 10th Result) 12 मई को जारी किया गया था. पिछले साल 59.48% स्टूडेंट्स ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता पाई थी. 10वीं की परीक्षा में 208701 लड़कों ने परीक्षा दी थी, उनमें 128959 यानी 61.79% पास और 219688 लड़कियों ने परीक्षा दी थी उनमें 125871 यानि 57.29% पास हुई थी.
JAC Jharkhand 10th Result 2019: क्रैश हुई वेबसाइट, मोबाइल पर यूं डायरेक्ट देखें 10वीं का रिजल्ट
JAC 10th Result 2019 Updates:
- Jharkhand Board Result सेलेक्ट करें.