जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि कक्षा नौवीं तक तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) की 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा.
जम्मू क्षेत्र में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दी गईं थीं. कश्मीर क्षेत्र में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को भी सीधे अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा. इन विद्यार्थियों के कुछ विषयों की निजी परीक्षाएं बाकी रह गई थीं.
कश्मीर घाटी में नवंबर-दिसंबर में वार्षिक परीक्षाओं के शीघ्र बाद ही नया अकादमिक सत्र शुरू हो जाता है.
उपसचिव (स्कूल शिक्षा विभाग) सचिन जामवाल ने कहा, "जम्मू क्षेत्र में जेकेबोस से संबद्ध एवं जम्मू-कश्मीर सरकार से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में पहली से लेकर नौंवी तक की कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को एकबारगी छूट के रूप में अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए अगली कक्षा/ग्रेड में प्रोन्नत किया जाए."
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. इसी के चलते सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड की परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया. यही नहीं परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों के बच्चों को बिना एग्जमा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है.
सीबीएसई ने तो 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. वहीं 12वीं के केवल मुख्य विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी. इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के चलते जो स्टूडेंट परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए फिर से एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं