ISC 12th Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम रविवार, 24 जुलाई को घोषित करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ISC परिणाम संभावित रूप से 24 जुलाई को घोषित किया जा सकता है, यदि रविवार को रिजल्ट की घोषणा नहीं की जाती है तो छात्रों को उनका परिणाम 25 जुलाई को मिलेगा. आईएससी परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि आईएससी परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले पांच वर्षों में कभी भी 95 प्रतिशत से कम नहीं रहा है.
CBSE 12th Result 2022: 'टारगेट फिक्स' कर तान्या सिंह ने किया टॉप, कहा- मैंने कभी घंटे नहीं गिने
पिछले साल, आईएससी ने 99.3% पास प्रतिशत दर्ज किया, 2020 में पास प्रतिशत 97.8% था, 2019 में 96.52 प्रतिशत, 2018 में 96.21 प्रतिशत था. छात्रों को कक्षा 12 की परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.
CBSE 10th 2022 Topper: बुलंदशहर के Lakshya Vasudev ने किया टॉप, 500 में 500 नंबर मिले
ISC रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- cisce.org पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे.
ISC 12th Results 2022: कैसे देखें
- ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
- आईएससी एग्जाम 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें
- ISC कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.
CBSE 12th Result 2022: कक्षा 12वी का रिजल्ट घोषित, टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स को मिलेगा सर्टिफिकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं