Army Day 2021: इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day 2021) यानी भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. दरअसल, साल 1949 में 15 जनवरी के दिन ही फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी. इस साल इंडियन आर्मी 73वां आर्मी डे मना रही है. इस दिन खासतौर से सैन्य परेड, सैन्य प्रदर्शनियों और अन्य आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस दिन सेना मुख्यालयों में उन सभी सेनानियों को सलामी भी दी जाती है, जिन्होंने हर कदम पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. इस दिन लोग गर्व से एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं. आप भी देशभक्ति के इन शानदार मैसेजेस को अपनों को भेजकर भारतीय सेना दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Happy Army Day 2021
नोटों में भी लिपटकर,सोने में भी सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy Army Day 2021
3.कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
Happy Army Day 2021
4. ये बात हवाओं को बताए रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
Happy Army Day 2021
5. ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक दिल से
Happy Army Day 2021
6. भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकायें
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Army Day 2021
7. सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है.
Happy Army Day 2021
8. जिनके होठों पे हंसी और पांव में छाले होंगे.
हां वही लोग मेरे वतन के चाहने वाले होंगे.
Happy Army Day 2021
9. हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए”
“जय हिंद”
Happy Army Day 2021
Happy Army Day 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं