वाशिंगटन:
भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिका में आयोजित एक निबंध प्रतियोगिता में 5,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 3 लाख 40 हजार रुपये) की स्कॉलरशिप जीती है. ये निबंध प्रतियोगिता बच्चों और परिवारों के तंदुरुस्त रहने में डेंटल हेल्थ के योगदान विषय पर आयोजित हुई थी.
यूसीएलए स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री (UCLA School of Dentistry) के छात्र अर्थ पटेल ने ग्रामीण भारत से जुड़े अनुभव को
साझा किया, जहां डेंटल हेल्थ संबंधी अच्छी सुविधाएं नही हैं. इसके बाद उसने अमेरिका से जुड़े अनुभव को साझा किया जहां दांतों की देखभाल से जुड़े सामुदायिक केंद्र से उनके परिवार को काफी फायदा हुआ.
पटेल को इस निबंध के लिए 5,000 डॉलर की स्कॉलरशिप मिली.
अमेरिका में गुणवत्तापूर्ण डेंटल केयर उपलब्ध कराने वाले कूल स्माइल्स ने अपनी पहली वार्षिक 'माय कूल स्माइल्स स्कॉलरशिप फंड' निबंध प्रतियोगिता में इस छात्रवृति का ऐलान किया. यह बेनेविस फाउंडेशन द्वारा स्पॉन्सर की गई थी.
(एजेंसियों से इनपुट)
यूसीएलए स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री (UCLA School of Dentistry) के छात्र अर्थ पटेल ने ग्रामीण भारत से जुड़े अनुभव को
साझा किया, जहां डेंटल हेल्थ संबंधी अच्छी सुविधाएं नही हैं. इसके बाद उसने अमेरिका से जुड़े अनुभव को साझा किया जहां दांतों की देखभाल से जुड़े सामुदायिक केंद्र से उनके परिवार को काफी फायदा हुआ.
पटेल को इस निबंध के लिए 5,000 डॉलर की स्कॉलरशिप मिली.
अमेरिका में गुणवत्तापूर्ण डेंटल केयर उपलब्ध कराने वाले कूल स्माइल्स ने अपनी पहली वार्षिक 'माय कूल स्माइल्स स्कॉलरशिप फंड' निबंध प्रतियोगिता में इस छात्रवृति का ऐलान किया. यह बेनेविस फाउंडेशन द्वारा स्पॉन्सर की गई थी.
(एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian American Student, US, भारतीय-अमेरिकी छात्र, अमेरिका, स्कॉलरशिप, यूसीएलए स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री, UCLA School Of Dentistry, डेंटल हेल्थ, Scholarship In US