
Top Defence Exams: डिफेंस में जाना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. थल सेना, वायु सेना और नौसेना में शामिल होने के लिए हर साल अलग-अलग परीक्षाएं कराई जाती है. इन एग्जाम को पास करने के बाद आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. अगर आप थल सेना में जाना चाहते हैं तो उसके लिए अलग परीक्षा देनी होगी. वहीं वायुसेना और नौसेना में शामिल होने के लिए अलग परीक्षा देनी होती है. चलिए जानते हैं इंडिया की टॉप डिफेंस परीक्षा के बारे में.
नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) NA एग्जाम
इस परीक्षा के जरिए आर्मी, एयर फोर्स और नेवी में शामिल हो सकते हैं. एनडीए/एनए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. 12वीं पास स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनडीए के जरिए आप नेवी, आर्मी और एयरफोर्स जॉइन करने का सपना पूरा कर सकते हैं.
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)
खुले आसमान में उड़ने का सपना देख रहे हैं और भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) की परीक्षा ली जाती है. इस एग्जाम के तहत फ्लाइंग ऑफिसर्स, ऑफिसर्स इन ग्राउंड ड्यूटी-टेक्निकल पोस्ट और ऑफिसर्स इन ग्राउंड ड्यूटी-नॉन-टेक्निकल पोस्टिंग होती है. एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास होने के बाद ही आपको यहां नौकरी मिलती है. यहां शामिल होने के लिए फिजिकली पूरी तरह से फिट होना जरूरी है.
इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम
इंडियन कोस्ट गार्ड में ऑफिसर बनने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम देना होता है. हर साल ये परीक्षा आयोजित की जाती है. ये आपके लिए बेहद ही अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. कोस्ट गार्ड का काम समुद्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और खोज और बचाव करना होता है.
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम
जो उम्मीदवार BSF, CRPF, ITBP, SSB, CISF में अपनी सेवा देना चाहते हैं. उनके लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) एग्जाम
हर साल यूपीएससी की ओर से सीडीएस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके तहत आर्म्ड फोर्सेस में भर्तियां होती हैं. अगर आपका सपना भी डिफेंस में जाना है तो इन परीक्षाओं में से आप किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इन सभी परीक्षाओं की अपनी-अपनी योग्यता मांगी जाती है, योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें.
ये भी पढ़ें-Success Story: झारखंड की बेटी ने किया कमाल,एक बार में NET JRF क्वालीफाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं