कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. देश भर के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते स्कूल, कॉलेज समेत सभी तरह के एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए है. वहीं, हालातों को देखते हुए तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने ये फैसला किया है कि डिग्री प्रोग्राम्स के पहले और दूसरे साल के किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया जाएगा. ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए स्टूडेंट्स को परिषद के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है.
कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एग्जाम आयोजित करना संभव नहीं है. ऐसे हालातों में तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने डिग्री प्रोग्राम्स के पहले और दूसरे साल में पढ़ रहे सभी स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला किया है. हालांकि, स्टूडेंट्स को अगले साल अपने सभी बैकलॉग एग्जाम क्लियर करने होंगे.
कमीशन ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस वर्ष 50 प्रतिशत क्रेडिट नियम लागू नहीं होगा. इस नियम के मुताबिक, पहले और दूसरे ईयर में पढ़ने वाले छात्रों को अगले वर्ष पदोन्नत होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत क्रेडिट हासिल करने होते हैं. हालांकि, काउंसिल इस बार स्टूडेंट्स को छूट दे रही है. फर्स्ट और सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर इस साल ये नियम लागू नहीं किया जाएगा.
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) के अध्यक्ष प्रोफेसर टी पपी रेड्डी ने कहा कि अगर डिग्री की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तभी भी पहले या दूसरे साल में पढ़ने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. हालांकि तीसरे साल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री पाने के लिए सभी एग्जाम क्लियर करने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं