IMT Graduates Placements: आईएमटी गाजियाबाद के ग्रेजुएट्स (graduates) के वेतन पैकेज में पिछले दो साल में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT Ghaziabad) गाजियाबाद के मैनेजमेंट ग्रेजुएट का औसत वेतन पिछले दो वर्षों की तुलना में 2022-23 रिक्रूटमेंट प्लेसमेंट साइकल में 40 प्रतिशत तक की वृ्द्धि हुई है. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद के आंतरिक अध्ययन के अनुसार 2022-23 भर्ती चक्र में पहली बार भर्ती करने वालों की संख्या कुल भर्ती करने वालों का 40 प्रतिशत रही.
JEE Main 2024: जेईई मेन सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, NTA नोटिस के साथ जेईई फुल शेड्यूल यहां
आईएमजी गाजियाबाद के निदेशक विशाल तलवार ने कहा, ‘‘ आईएमटी गाजियाबाद ने अपने छात्रों के लिए लगातार 100 प्रतिशत भर्ती का रिकॉर्ड बनाए रखा है.''
उन्होंने कहा, ‘‘ बीएफएसआई, आईटी/आईटीईएस, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और परामर्श क्षेत्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक प्रस्ताव आए हैं, जो हमारे छात्रों के विकास के लिए सकारात्मक वृद्धि का संकेत है. हमें यह याद रखना होगा कि इनमें से कई कंपनियां बहुराष्ट्रीय हैं.''
HTET 2023: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फीस 1000 रुपये से 2400 रुपये तक
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं