नयी दिल्ली:
प्रबंधन संस्थान आईएमटी गाजियाबाद के विद्यार्थियों के लिये इस बार कैम्पस प्लेसमेंट का सीजन अच्छा रहा। संस्थान के मुताबिक इस सीजन में कुल 535 छात्रों को कंपनियों की ओर से नौकरी के ऑफर प्राप्त हुए।
संस्थान के अनुसार इस बार वहां कैम्पस भर्ती के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लारिएल, एसेंचर, एसएपी, गोल्डमेन सॉक्स, ब्रिटानिया और पीडब्ल्यूसी जैसी अनेक कंपनियां आयीं। प्लेसमेंट पाने वालों में छात्रों को औसतन 10.8 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश हुई। इसमें सबसे बड़ा पैकेज 21.17 लाख रुपये वार्षिक का रहा।
संस्थान के अनुसार यह लगातार चौथा वर्ष है जब प्लेसमेंट गतिविधियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। उसके बी-स्कूल को को 105 कंपनियों से ‘आश्चर्यजनक’ रूप से ऊंची संख्या में 357 प्रस्ताव मिले हैं। इनमें शीर्ष छात्र छात्राओं के लिए पैकेज की पेशकश औसत से 20 प्रतिशत अधिक बतायी गयी है।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल ‘प्लेसमेंट’ की खासियत यह रही कि इसमें ई-वाणिज्य कंपनियां भी बड़े पैमाने पर शामिल हुई और उनकी तरफ से जो प्रस्ताव आये वह पिछले वर्ष से 13 प्रतिशत अधिक है।
संस्थान के अनुसार इस बार वहां कैम्पस भर्ती के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लारिएल, एसेंचर, एसएपी, गोल्डमेन सॉक्स, ब्रिटानिया और पीडब्ल्यूसी जैसी अनेक कंपनियां आयीं। प्लेसमेंट पाने वालों में छात्रों को औसतन 10.8 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश हुई। इसमें सबसे बड़ा पैकेज 21.17 लाख रुपये वार्षिक का रहा।
संस्थान के अनुसार यह लगातार चौथा वर्ष है जब प्लेसमेंट गतिविधियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। उसके बी-स्कूल को को 105 कंपनियों से ‘आश्चर्यजनक’ रूप से ऊंची संख्या में 357 प्रस्ताव मिले हैं। इनमें शीर्ष छात्र छात्राओं के लिए पैकेज की पेशकश औसत से 20 प्रतिशत अधिक बतायी गयी है।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल ‘प्लेसमेंट’ की खासियत यह रही कि इसमें ई-वाणिज्य कंपनियां भी बड़े पैमाने पर शामिल हुई और उनकी तरफ से जो प्रस्ताव आये वह पिछले वर्ष से 13 प्रतिशत अधिक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं