विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

विदेशी छात्रों के लिए विदेशों में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगी आईआईटी

विदेशी छात्रों के लिए विदेशों में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगी आईआईटी
आईआईटी
नयी दिल्ली: प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा आकर्षित करने की कोशिश में अपने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में विदेशी छात्रों का चुनाव करने के लिए अगले साल से सिंगापुर, यूएई, इथियोपिया और दक्षेस देशों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की पहली बार योजना बना रही है।

हाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका (सभी दक्षेस के सदस्य राष्ट्र) के अलावा इथियोपिया (अफ्रीका), सिंगापुर और दुबई (यूएई) सहित आठ देशों में अगले साल से विदेशी नागरिकों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

अभी तक विदेशों में सिर्फ भारतीयों के लिए होती थी परीक्षा
मानव संसधान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआईटी संस्थान विदेशों में अब तक जो प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं वे सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए ही होती हैं। यह पहली बार है, जब विदेश में परीक्षा आयोजित कर विदेशी छात्रों को लेने की योजना है। लक्ष्य यह है कि 2017 में जेईई-जीएटीई परीक्षाएं आयोजित करके योजना को अमली जामा पहनया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन
छात्रों का चुनाव सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिनका प्रबंधन आईआईटी द्वारा उन देशों में मौजूद भारतीय मिशनों के सहयोग से किया जाएगा।

भारतीय छात्रों को मिलने वाली सीटों में कटौती नहीं
अधिकारियों ने कहा कि विदेशी छात्रों को सामान्य से अतिरिक्त सीटें दी जाएंगी और 18 आईआईटी में भारतीय छात्रों को मिलने वाली सीटों को घटाया नहीं जाएगा। विदेशी छात्रों पर ज्यादा शुल्क लागू किया जाएगा क्योंकि भारतीय जिस शुल्क का भुगतान करते हैं वो सब्सिडी वाला होता है जो उन पर लागू नहीं होगा।

इन विदेशी छात्रों को सुविधा देने के लिए, विदेश मंत्रालय कार्यक्रम के दौरान उन्हें शोध वीजा देने पर विचार करेगा न कि एक ही समय पर एक साल का वीजा देगा।

यह समझा जाता है कि सरकार आईआईटी में ज्यादा विदेशी छात्रों को पढ़ाने के लिए उत्सुक है ताकि अपनी अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक रैंकिंग को बढ़ाया जा सके।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIT, Indian Institute Of Technology, IIT Entrance Exam, IIT Entrance Exam Abroad, IIT Foreign Students, आईआईटी, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, विदेशी छात्र, आईआईटी प्रवेश परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com