
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने रविवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए किसी भी पाठ्यक्रम का ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे.
मंत्री ने कहा, "IIT परिषद की स्थाई समिति के अध्यक्ष और IIT के निदेशकों के साथ परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि ये संस्थान किसी भी पाठ्यक्रम के लिये शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे."
उन्होंने कहा, "IIIT के मामले में, यह फैसला लिया गया है कि जो संस्थान केंद्र से वित्त पोषित हैं, वहां स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि इस साल लागू नहीं की जाएगी. मैंने उनसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिये फीस नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है."
निशंक ने कहा, "इसी तर्ज पर, मैंने सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत संचालित हो रहे IIIT से अपने किसी भी पाठ्यक्रम का आगामी शैक्षणिक वर्ष में ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है."
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है. इसके चलते देश भर के सभी स्कूल, विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं