विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

पौधों के पोषक तत्वों पर काम करने वाले IIT स्कोलर को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल अवॉर्ड

पौधों के पोषक तत्वों पर काम करने वाले IIT स्कोलर को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल अवॉर्ड
आईआईटी खड़गपुर
कोलकाता: आईआईटी खड़गपुर के एक फूड इंजीनियरिंग रिसर्च स्कोलर को मशहूर ‘इंटरनेशनल प्लांट न्यूट्रिशन स्कॉलर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका स्थित ‘इंटरनेशनल प्लांट न्यूट्रिशन इंस्टीट्यूट ने हाल ही में के. अशोक कुमार को यह सम्मान दिया। कुमार आईआईटी खड़गपुर में डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फूड इंजीनियरिंग में रिसर्च स्कोलर हैं।

इस पुरस्कार में उन्हें 2,000 डॉलर नकद ( करीब 1 लाख 33 हजार रुपये ) और एक प्रमाणपत्र मिला।

कुमार लैटेराइट मिट्टी में धान-चना उत्पादन के पोषण प्रबंधन विषय पर अपना पीएचडी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: