 
                                            
                                        
                                        
                                                                                कोलकाता: 
                                        भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ऐसा पहला शैक्षणिक संस्थान होगा जहां नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (National Supercomputing Mission - एनएसएम) के तहत एक सुपरकंप्यूटिंग सुविधा उपलब्ध होगी.
आईआईटी खड़गपुर के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह यूजर्स को शोध और शिक्षण दोनों गतिविधियों के लिए बड़ा कम्यूटेशनल सपोर्ट मुहैया कराएगा. इससे देश में रिसर्च और इनोवेशन में एक नये युग की शुरुआत होगी.
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर पीपी चक्रवर्ती ने बताया, ‘‘पहले से ही मौजूद एचपीसी उपकरण के साथ सीपीयू एवं सीपीयू-जीपीयू आधारित सर्वरों वाली नई पेटा-फ्लॉप सिस्टम उन कई क्षेत्रों में करीब 1.5 पेटा फ्लॉप केपेसिट सपोर्ट देगी जहां आईआईटी-खड़गपुर के शोधकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा कि एचपीसी सुविधा के निर्माण, प्रबंधन एवं संचालन के लिए संस्थान एक नया सेन्टर फॉर कंप्यूटेशनल एंड डाटा साइंसेज (सीसीडीएस) स्थापित कर रहा है.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                आईआईटी खड़गपुर के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह यूजर्स को शोध और शिक्षण दोनों गतिविधियों के लिए बड़ा कम्यूटेशनल सपोर्ट मुहैया कराएगा. इससे देश में रिसर्च और इनोवेशन में एक नये युग की शुरुआत होगी.
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर पीपी चक्रवर्ती ने बताया, ‘‘पहले से ही मौजूद एचपीसी उपकरण के साथ सीपीयू एवं सीपीयू-जीपीयू आधारित सर्वरों वाली नई पेटा-फ्लॉप सिस्टम उन कई क्षेत्रों में करीब 1.5 पेटा फ्लॉप केपेसिट सपोर्ट देगी जहां आईआईटी-खड़गपुर के शोधकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा कि एचपीसी सुविधा के निर्माण, प्रबंधन एवं संचालन के लिए संस्थान एक नया सेन्टर फॉर कंप्यूटेशनल एंड डाटा साइंसेज (सीसीडीएस) स्थापित कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        IIT Kharagpur, Indian Institute Of Technology, IIT, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी खड़गपुर, शैक्षणिक संस्थान, नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन, एनएसएम, सुपरकंप्यूटिंग
                            
                        