विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

आईआईटी कानपुर और तेलअवीव यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू

आईआईटी कानपुर और तेलअवीव यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू
आईआईटी कानपुर और इजराइल की तेलअवीव यूनिवर्सिटी के ब्लावांटिक इंटरडिसीप्लीनरी सायबर रिसर्च सेंटर के बीच पांच वर्ष के लिये एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इस एमओयू के तहत द्विपक्षीय शैक्षणिक संपर्क, शोध और छात्र, अध्यापकों का एक दूसरे इंस्टीटयूट में अध्ययन एवं शोध के लिये आदान प्रदान होगा।

आईआईटी कानपुर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो सुमित गांगुली ने कहा कि इस समझौते से आईआईटी कानपुर में बन रहे सेंटर आफ एक्सीलेंस इन सायबर सिक्योरिटी में काफी मदद मिलेंगी। दोनो संस्थानो के बीच यह समझौता सही समय पर हुआ है। इससे दोनो संस्थानों के बीच छात्रों और अध्यापको के बीच शोध और अध्ययन के क्षेत्र में आपसी समन्वय बढ़ेगा तथा सायबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी काफी मदद मिलेंगी।

आईआईटी कानपुर और इजराइल की तेलअवीव यूनिवर्सिटी के ब्लावांटिक इंटरडिसीप्लीनरी सायबर रिसर्च सेंटर के बीच यह एमओयू पांच वर्ष के लिये किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIT Kanpur, Tel Aviv University, Blavatnik Interdisciplinary Cyber Research Center, आईआईटी कानपुर, तेलअवीव यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com