विज्ञापन

IIT JAM 2025 एडमिशन प्रक्रिया, आईआईटी में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए प्रवेश पोर्टल शुरू

JAM 2025: आईआईटी जैम 2025 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 26 मार्च से शुरू हो रही है, जो 9 अप्रैल तक चलेगी.  जैम 2025 का आयोजन एमएससी, एमएससी (टेक.), एमएस (रिसर्च), एमएससी-एमटेक, ड्यूल डिग्री और कंबाइंड एमएससी-पीएचडी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

IIT JAM 2025 एडमिशन प्रक्रिया, आईआईटी में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए प्रवेश पोर्टल शुरू
IIT JAM 2025 एडमिशन पोर्टल शुरू
Education Result
नई दिल्ली:

IIT JAM 2025 Admission: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) आज यानी 26 मार्च से मास्टर प्रोग्रामों के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट हेतु प्रवेश पोर्टल खोलेगा. यह पोर्टल 22 आईआईटी में विभिन्न मास्टर्स कोर्सेज के लिए आवेदन के लिए खोला जाएगा. योग्य उम्मीदवार, जो अपनी श्रेणी और आईआईटी जैम 2025 परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर पात्र हैं, वे  JOAPS पोर्टल https://joaps.iitd.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. पात्र उम्मीदवार 26 मार्च 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके स्कोरकार्ड JOAPS पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिन्हें वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Bihar Board 12th Result 2025 Highlights: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, चंपारण की प्रिया जायसवाल ने किया टॉप, Direct इस लिंक से चेक करें

आईआईटी जैम 2025 एडमिशन पोर्टल के जरिए उम्मीदवार 22 आईआईटी में अपनी पसंद के प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां 2,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. उम्मीदवार विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी टेक, एमएस रिसर्च, एमएससी टेक, ड्यूल डिग्री, कंबाइंड एमएससी - पीएचडी, एमएससी-पीएचडी जैसे विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आईआईटी जैम 2025 एडमिशन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर टेस्ट पेपर और संस्थानों का चयन कर सकेंगे. 

फर्स्ट एडमिशन लिस्ट 26 मई को जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट्स के नाम, तयनित प्रोग्राम, रैंक आदि शामिल होंगे. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग एडमिशन लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को जैम काउंसलिंग सत्र में अपनी सीट पक्की करने के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

कब हुई थी परीक्षा 

आईआईटी दिल्ली ने 2 फरवरी 2025 को जैम 2025 परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में हुई ती, जिसमें सात टेस्ट पेपर शामिल थे. इनमें तीन प्रकार के प्रश्न थे- मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न. जैम 2025 रिजल्ट 18 मार्च को घोषित किए गए थे और फाइनल आंसर-की 19 मार्च को जारी की गई थी. वहीं जैम स्कोरकार्ड 24 मार्च को जारी किए गए थे. 

66 हजार से अधिक छात्रों ने किया अप्लाई

इस साल आईआईटी जैम 2025 के लिए 66,000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 83% (यानी करीब 54,780 छात्र) परीक्षा में शामिल हुए. सभी श्रेणियों में 30% से अधिक उम्मीदवार, यानी 16,600 से ज्यादा छात्र, इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी

कोर्स और संस्थान

जेएएम परीक्षा के जरिए छात्रों को 22 आईआईटी और 31 परिणाम-साझा संस्थानों (जैसे IISc, IISER, IIPR, और CCMN) में एमएससी, एमएससी (टेक.), एमएस (रिसर्च), एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, और संयुक्त एमएससी-पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा सात विज्ञान विषयों -फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉदी, इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स स्टैटिस्टिक्स में आयोजित की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: