विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 16, 2023

IIT JAM 2024 के लिए 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, नॉन- IITs इंस्टीट्यूट की लिस्ट यहां

IIT JAM 2024 Registration: आईआईटी मद्रास ने आईआईटी जैम 2024 (IIT JAM 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से आवेदन कर सकते हैं.

Read Time: 3 mins
IIT JAM 2024 के लिए 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, नॉन- IITs इंस्टीट्यूट की लिस्ट यहां
IIT JAM 2024 के लिए 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली:

IIT JAM 2024 Registration Extended: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT-Madras) ने आईआईटी जैम 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले आईआईटी जैम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर थी, जिसे संस्थान ने 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं और बिना देरी अप्लाई करें. जैम 2024 परीक्षा का आयोजन अगले साल 11 फरवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 21 आईआईटी में लगभग 3,000 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की शीतकालीन स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, जानिए कब से होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा

7 विषयों के लिए परीक्षा

जैम परीक्षा 7 विषयों के लिए आयोजित की जाती है. ये विषय हैं-बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स (MA), मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स (MS), और फिजिक्स (PH). अभ्यर्थी अधिकतम दो पेपरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैम परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी और आईएससी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एमएससी, एम.टेक या पीएचडी कोर्सों में एडमिशन मिलता है. 

IIT कानपुर में ई-मास्टर डिग्री के लिए आवेदन शुरू, 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे, क्लासेस जनवरी से शुरू

जैम एप्लीकेशन शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 1800 रुपये जबकि दो पेपर के लिए 2500 रुपये देने होंगे. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रुपये वहीं दो पेपर के लिए 1250 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

नॉन-आईआईटीएस संस्थान

जैम-स्कोर 2024 का उपयोग विभिन्न संस्थानों के मास्टर प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए किया जाता है. इन संस्थानों में जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च  (JNCASR), भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल  (IISER Bhopal), भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER Pune) और भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE) का नाम शामिल है. 

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट 

आईआईटी जैम 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to register for IIT JAM 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के लिए सभी आवश्यक विवरण पूरे करें.

  • आवेदन पत्र जमा करें.

  • आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.

  • अंत में जैम 2024 एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल पर अपडेट्स
IIT JAM 2024 के लिए 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, नॉन- IITs इंस्टीट्यूट की लिस्ट यहां
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Next Article
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;