GATE 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) एंट्रेंस परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गेट 2021 के लिए एप्लिकेशन विंडो 14 से 30 सितंबर तक gate.iitb.ac.in पर उपलब्ध होगी. एप्लिकेशन फॉर्म 7 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ जमा किए जा सकते हैं. जमा किए हुए फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 13 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड gate.iitb.ac.in पर 8 जनवरी से उपलब्ध होंगे.
GATE 2021 5 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 2 अलग शिफ्ट्स में होगी. पहली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक. शिफ्ट्स अभी टेंटेटिव हैं, यानी आगे चलकर शिफ्ट टाइमिंग में बदलाव हो सकता है. GATE 2021 में दो नए सब्जेक्ट्स को जोड़ा जा रहा है एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस.
GATE 2021 के लिए क्या है योग्यता
GATE 2021 की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में थोड़ी छूट दी गई है. अंडरग्रेजुएट कोर्स के थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.
आईआईटी बॉम्बे ने एक बयान में कहा, "GATE-2021 में उपस्थित होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया न्यूनतम 10 + 2 + 4 से न्यूनतम 10 + 2 + 3 कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि अंडरग्रेजुएट कोर्स के थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स भी अब इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त अवसर मिलेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं