विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

QS World Ranking: IIT बॉम्बे और दिल्ली दुनिया के टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल, जानिए डिटेल

क्यू एस वैश्विक रैंकिंग (QS World Ranking) के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली विश्व के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं.

QS World Ranking: IIT बॉम्बे और दिल्ली दुनिया के टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल, जानिए डिटेल
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) 47वें स्थान पर है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में हुए शामिल.
आईआईटी बॉम्बे 44वें स्थान पर है.
पिछले साल आईआईटी बॉम्बे का स्थान 53वां था.
नई दिल्ली:

विषय आधारित क्यू एस वैश्विक रैंकिंग (QS World Ranking) के अनुसार मुंबई और दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) विश्व के शीर्ष 50 अभियांत्रिकी संस्थानों (Top 50 Engineering Institutions) में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) जहां 44वें स्थान पर है, वहीं आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) 47वें स्थान पर है. पिछले साल आईआईटी दिल्ली 61वें स्थान पर था जबकि आईआईटी बॉम्बे का स्थान 53वां था.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘‘यह हमारे प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी संस्थानों के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है जिन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है. यह हमारे शैक्षणिक संस्थानों में नवोन्मेष और शोध को प्रोत्साहित करने के हमारी सरकार के निरंतर प्रयास का परिणाम है.''

आपको बता दें कि क्यू एस वैश्विक रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को 162वें और दिल्ली यूनिवर्सिटी को 231वें स्थान पर रखा गया है. इस बार IIT खड़गपुर 86वें, आईआईटी मद्रास 88वें और IIT  कानपुर 96वें स्थान पर है. क्यूएस वैश्विक रैंकिंग में आर्ट, डिजाइन से लेकर इंजीनियरिंग तक के अलग-अलग 50 विषयों को शामिल किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: