विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

IISER Admission 2022: आईएटी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, परीक्षा 3 जुलाई को

IISER Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक एजुकेशन एंड रिसर्च (Indian Institute of Scientific Education and Research) प्रवेश परीक्षा (admission test) आईएटी 2022 (IAT 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 4 मई 2022 से शुरू हो रही है.

IISER Admission 2022: आईएटी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, परीक्षा 3 जुलाई को
IISER Admission 2022: आईएटी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

IISER Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक एजुकेशन एंड रिसर्च (Indian Institute of Scientific Education and Research) प्रवेश परीक्षा (admission test) आईएटी 2022 (IAT 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 4 मई 2022 से शुरू हो रही है. आपको बता दें कि आईएटी 2022 के लिए एप्लीकेशन पोर्टल 29 अप्रैल 2022 को खुलने वाला था. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in.पर जाकर आवेदन करें. आईआईएसईआर (IISER) प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 29 मई, 2022 है. आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें ः IISER Admission 2022: आईआईएसईआर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित, नई तिथि की जानकारी यहां

IISER Admission Test 2022: आवेदन कैसे करें

1. आईआईएसईआर 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- iiseradmission.in पर जाएं. 

2. आईआईएसईआर पंजीकरण 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. आईआईएसईआर 2022 के लिए आवेदन पत्र को क्रेडेंशियल के साथ भरें.

4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5. आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करें, और एक प्रिंटआउट लें.

आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा 2022 या आईएटी 2022 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के छात्रों को 2,000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/केएम/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

आईआईएसईआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 (आईएटी 2022) एक कंप्यूटर आधारित, 3 घंटे की परीक्षा है, जिसमें गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से प्रश्न होंगे. आईएटी 2022 का आयोजन 3 जुलाई, 2022 को देश भर के लगभग 150 शहरों/कस्बों में किया जाएगा." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com