IGNOU TEE Admit Card 2022: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2022 की टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE Exam 2022) के लिए फाइनल एग्जाम डेटशीट जारी कर दी है. इग्नू जून TEE 2022 परीक्षा 22 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी. IGNOU TEE Admit Card 2022 जारी होने के बाद छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू की टीईई परीक्षा (TEE Exam 2022) की डेटशीट जारी होने के बाद से ही छात्रों को उम्मीद है कि IGNOU TEE Admit Card 2022 भी जल्द ही जारी किया जाएगा. टीईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इग्नू की वेबसाइट पर जारी होंगे. इग्नू की जून की TEE 2022 परीक्षा देने के इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से IGNOU TEE Admit Card 2022 को डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें कि IGNOU June TEE 2022 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. एक पेपर सुबह की पाली में होगा तो दूसरा पेपर शाम की पाली में. दरअसल टीईई परीक्षा के शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं ऐसे में उम्मीद है कि IGNOU TEE Admit Card 2022 को इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा.
IGNOU TEE Admit Card 2022: एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
1.सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2.फिर जून TEE 2022 Admit card 2022 के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद इंरॉलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
4.जून TEE 2022 का एडमिट कार्ड या हॉल टिकट स्क्रीन पर नजर आएगा.
5.अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं