IGNOU Exams 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने कहा है कि इंटरमीडिएट ईयर या सेमेस्टर के छात्रों के लिए टर्म एंंड एग्जामिनेशन (TEE 2020) दिसंबर में आयोजित किए जाएंगे. वहीं, सितंबर में आयोजित होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन में जो स्टूडेंट्स कोरोनावायरस के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें भी दिसंबर में होने वाले TEE एग्जामिनेशन में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. छात्र इग्नू के इस फैसले को "अन्याय" बता रहे हैं.
दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने बुधवार को घोषणा करके बताया कि फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) सितंबर के महीने में आयोजित किए जाएंगे और इंटरमीडिएट ईयर या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए दिसंबर में.
Sir IGNOU is ignoring students' voice aa well as UGC guidelines regarding the exams for intermediate year/semester students.Sir it needs urgent intervention from your side so that such arbitrary decisions should be overturned and justice be delivered to the students.
— shubham (@9Singh481) July 23, 2020
IGNOU के इस फैसले को एक सोशल मीडिया यूजर ने गलत बताया है. यूजर का कहना है कि यूनिवर्सिटी यूजीसी (UGC) की गाइडलाइन्स को इग्नोर कर रही है, जो इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए जारी की गई हैं. इग्नू के छात्र ने NDTV से बात करते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी जून और दिसंबर के एग्जाम एक साथ ही कराने के लिए कहती है तो ये उनके लिए बहुत बड़ा मानसिक तनाव का कारण बन जाएगा.
स्टूडेंट ने आगे कहा- "हमें अभी भी ये नहीं पता है कि क्या हमें 2 टर्म्स के लिए एक साथ दिसंबर में TEE 2020 देने होंगे. अगर ऐसा होता है तो मुझे 14 सब्जेक्ट्स के लिए पढ़ाई करनी होगी. 7 सब्जेक्ट जून टर्म एग्जाम के लिए और 7 दिसंबर टर्म एग्जाम के लिए. आप समझ सकते हैं कि ये किसी के लिए कितना बड़ा मानसिक तनाव होगा. मेरे लिए ये करना असंभव होगा. "
स्टूडेंट ने आगे कहा- "इग्नू ने ये घोषणा यूजीसी (UGC) के दिशा निर्देश जारी होने के 3 महीने बाद की है, जिसमें बताया था कि इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में पदोन्नत किया जाएगा और परीक्षा रद्द कर दी जाएगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं