अब IGNOU और 14 अन्य स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से नॉन-टेक्निकल विषयों में कर सकेंगे PhD

अब IGNOU और 14 अन्य स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से नॉन-टेक्निकल विषयों में कर सकेंगे PhD

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)  14 अन्य स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अपने छात्रों के लिए गैर-तकनीकी विषयों में पीएचडी कोर्स की पेशकश करेंगे।    

उच्च शिक्षा क्षेत्र के नियामक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा इस संबंध में एक सर्कुलर लाया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया और पिछले सप्ताह सर्कुलर जारी किया गया।

नए शैक्षणिक सत्र से 7 वोकेश्नल कोर्स शुरू करेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी

मंत्री ने कहा, ‘‘हम्यूमिनिटीज और सोशल साइंस जैसे विषयों में पीएचडी की इजाजत दी गयी है।’’ साथ ही कहा कि यूजीसी का पीएचडी के संबंध में 2016 का नियमन मान्य होगा।

इग्नू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले तक पीएचडी कोर्स ऑफर किए जाते थे लेकिन इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि हालिया आदेश के बाद इसे फिर शुरू किया जाएगा।

जल्द करें अप्लाई, IIT बॉम्बे में निकली भर्तियां, ये रही जॉब से जुड़ी अहम जानकारियां

इग्नू एक सेंट्रल ओपन यूनिवर्सिटी है। इसके अलावा 14 अन्य स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी भी नॉन-टेक्निकल विषयों में पीएचडी कोर्स शुरू करेंगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com