IGNOU PhD Entrance Exam 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 30 दिसंबर तक भरें फॉर्म

IGNOU PhD Entrance Exam 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, अब वो 30 दिसंबर तक अपना आवेदन फॉर्म जाम कर सकते हैं.

IGNOU PhD Entrance Exam 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 30 दिसंबर तक भरें फॉर्म

इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 30 दिसंबर तक करें आवेदन

नई दिल्ली:

IGNOU PhD Entrance Exam 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जुलाई 2021 सत्र की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की समय सीमा अब 31 दिसंबर, 2021 कर दी है. जो कि पहले 22 दिसंबर, 2021 थी. इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, अब वो 30 दिसंबर तक अपना आवेदन फॉर्म जाम कर सकते हैं. दरअसल आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर की है, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर (रात 11:50 बजे) है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले छात्र ignou.nta.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

एनटीए के अनुसार "ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी गई है. तारीख बढ़ाने की वजह बताते हुए एनटीए ने कहा कि बड़ी संख्या में प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है.

ये है आवेदन प्रक्रिया

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है और शुल्क जमा करवाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-  IGNOU Admission 2021: फिर बढ़ाई गई UG, PG कोर्स में एडमिशन लेने की तारीख, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

वहीं 1 जनवरी, 2022 से 3 जनवरी, 2022 के बीच आवेदन पत्र को संशोधित किया जा सकता है.  एनटीए ने उम्मीदवारों से अनुरोध भी किया है और कहा कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें. क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं और 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं .