IGNOU OPENMAT, बीएड और पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने OPENMAT, बीएड और पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी है.
उम्मीदवार IGNOU OPENMAT, बीएड और पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर कर सकते हैं. इससे पहले, एप्लिकेशन विंडो 20 मार्च को बंद होने वाली थी. वेबसाइट पर एक बयान में लिखा है, "जनवरी 2021 सत्र के लिए बीएड, ओपेनमैट, पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 मार्च तक बढ़ाया गया है.
IGNOU OPENMAT पात्रता मानदंड
IGNOU OPENMAT, MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है. चार्टर्ड अकाउंटेंसी, लागत लेखा और कंपनी सेक्रेटरी सहित स्नातक सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत इग्नू ओपिनमैट के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
इग्नू बीएड कार्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा में स्नातक की डिग्री या विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य या मानवता में मास्टर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की आवश्यकता होती है.
इग्नू पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग तीन साल का डिग्री प्रोग्राम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं