IGNOU MBA, MCA Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2022 सत्र के लिए अपने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो लोग अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से स्वीकृत एमबीए और एमसीए ऑनलाइन और इग्नू द्वारा प्रदान किए जाने वाले ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन कर दें.
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है.ओडीएल पाठ्यक्रमों के पंजीकरण के लिए ignouadmission.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहीं ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि, 31 जुलाई है.
इग्नू की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि, "जुलाई 2022 के लिए एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं. एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में प्रवेश जुलाई 2022 सत्र के लिए शुरू हुए हैं. एमबीए और एमसीए कार्यक्रम ओडीएल और ऑनलाइन दोनों मोड में पेश किए जाते हैं."
Admission in MBA and MCA Programmes opened for July 2022
— IGNOU (@OfficialIGNOU) June 5, 2022
Admission in AICTE-approved MBA and MCA Programmes has started for the July 2022 session. MBA and MCA Programmes are offered in both ODL and Online modes.
Link ODL : https://t.co/JBjdC0ad9I
Online: https://t.co/LpF1l6tAt5
इग्नू एमबीए, एमसीए प्रवेश 2022: आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- ignouadmission.samarth.edu.in
'नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' लिंक को खोले
इग्नू जुलाई पंजीकरण फॉर्म भरें और "रजिस्टर" टैब पर क्लिक करें
उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा
लॉग इन करें, प्रवेश पत्र भरें.
याद रहे कि पंजीकरण शुल्क का भुगतान जरूर करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इग्नू प्रवेश पत्र को सहेजें और डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं