
IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन और ऑनलाइन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. सर्टिफिकेट और सेमेस्टर सिलेबस को छोड़कर अब आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025थी. एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास DEB ID होना जरूरी है.
आवेदन करने से पहले डॉक्यूमेंट्स रख लें तैयार
DEB ID से छात्र किसी भी संस्थान के किसी भी ओडीएल या ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं.इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा छात्रों के लाभ के लिए विकसित किया गया था ताकि वे आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में दाखिला ले सकें. ये आईडी एक बार बनने के बाद, यह हमेशा के लिए वैध रहता है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आवेदकों को दिए गए प्रारूप में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स सहित कई तरह के कोर्स ऑफर करता है. जिसमें जनवरी और जून दोनों सत्रों में एडमिशन उपलब्ध है.
IGNOU Admission 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं
- इसके बाद अब ‘IGNOU रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें
- शुरुआत में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पर्सनल और बुनियादी शैक्षणिक विवरण दर्ज करें.
- एक उपयोगकर्ता नाम चुनें और पासवर्ड बनाए.
- आवंटित क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और IGNOU 2025 पंजीकरण फ़ॉर्म पूरा करें.
- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र और शिक्षा प्रमाण पत्र जैसे स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
ये भी पढ़ें-21 से 25 मार्च तक सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं