IGNOU January 2023 Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), जनवरी सत्र 2023 एडमिशन रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 20 फरवरी को बंद कर देगा. इग्नू जनवरी 2023 सत्र के लिए फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन दोनों की प्रक्रिया आज समाप्त होगी. जिन उम्मीदवारों ने इग्नू जनवरी सत्र 2023 एडमिशन के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. जनवरी 2023 के लिए इग्नू री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज समाप्त की जाएगी.
CRPF Admit Card 2023: हेड कांस्टेबल, ASI का एडमिट कार्ड जारी, Direct link से करें डाउनलोड
इग्नू ने जनवरी 2023 सत्र में नए प्रवेश की समय सीमा कई बार बढ़ाई है. शुरू में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 15 जनवरी किया गया था. इसके बाद आवेदन की समय सीमा 10 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई थी. इग्नू ने 11 फरवरी को अपने ट्विट हैंडल से जनवरी सत्र 2023 में एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से साझा की थी.
IGNOU January 2023 Re-registration: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर इग्नू जनवरी सेशन 2023 री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.
3.अब, इग्नू ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
4.अब सभी सूचनाओं को ध्यान से पढ़ें और प्रोसीड फॉर री-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
5.इसके बाद इग्नू जनवरी सत्र 2023 लॉगिन विंडो खुलेगी.
UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू, 57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
6.अब यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
7.इग्नू जनवरी री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
8.मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
9.अब सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
10.अंत में इग्नू जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर एक प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं