विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2019

IGNOU Admissions 2020: जनवरी सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्‍लाई, जानिए डिटेल में

सभी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.

IGNOU Admissions 2020: जनवरी सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्‍लाई, जानिए डिटेल में
इग्नू ने दाखिलों की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली:

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्‍वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2020 सत्र के लिए अपने विविध अकादमिक कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं. यूनिवर्सिटी छात्रों को मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट स्तर के कोर्सेज में दाखिला दे रही है. गौरतलब है कि इन सभी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.

यह भी पढ़ें-  IIT Madras: आईआईटी मद्रास के 831 स्टूडेंट्स को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 184 कंपनियों ने दिए ऑफर

इग्नू दाखिले 2020 : इन कोर्स में दिये जा रहे हैं दाखिले-

मास्टर डिग्री कोर्स

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एपलिकेश्नस (एमसीए); एमए (रुरल डेवलपमेंट); मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (एमटीटीएम); एमए (इंग्लिश); एमए (हिंदी); मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू);  मास्टर ऑफ सोशल वर्क(कांउंसलिंग); एमए (दर्शनशास्त्र); एमए (अर्थशास्त्र); एमए (इतिहास); एमए (राजनीतिक विज्ञान); एमए (लोक प्रशासन); एमए (समाज शास्त्र); एमए (गांधी और शांति अध्ययन); एमए (मनोविज्ञान); मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस  (एमएलआईएस); एमए (मानव विज्ञान); एमए (विकास अध्ययन); एमए (जेंडर और
विकास अधय्यन); एमए (दूरस्थ शिक्षा); मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम); एमएमसी (मैथेमैटिक्स विद एपलीकेशन इन कंप्यूटर साइंस); एमए (अनुवाद अध्ययन); एमए (शिक्षा); एम.कॉम(एफ एंड टी); एम.कॉम(बीपी एंड सीजी); औरप  एम.कॉम(एमए एंड एफएस).

बैचलर डिग्री कोर्स

बैचलर  ऑफ आर्ट्स (पर्यटन अध्ययन); बैचलर  ऑफ कंप्यूटर एपलिकेश्नस (बीसीए); बैचलर  ऑफ सोशल वर्क  (बीएसडब्ल्यू); बैचलर  ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस  (बीएलआईएस); बैचलर  ऑफ आर्ट्स (बीएजी); बैचलर  ऑफ कॉमर्स (बीकॉमजी); बैचलर  ऑफ साइंस ; बैचलर  ऑफ आर्ट्स (वोकेश्नल स्टडीज) टूरिज्म मैनेजमेंट  और बीए  (ऑनर्स)  CBCS स्कीम: बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र;  बीए (ऑनर्स)  इतिहास;  बीए (ऑनर्स)  राजनीतिक विज्ञान ;  बीए (ऑनर्स)  मनोविज्ञान;  बीए (ऑनर्स)  लोक प्रशासन;  बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र; बैचलर  ऑफ साइंस   (ऑनर्स) (मानवविज्ञान); बीए(ऑनर्स) इंग्लिश; बीए ऑनर्स हिंदी; बीकॉम (ए एंड एफ) ; बी.कॉम(सीए एंड ए ) और बी. कॉम (एफ एंड सीए) .

यह भी पढ़ें- IIFT Result 2020: आईआईएफटी एमबीए एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा

पीजी डिप्लोमा इन ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग ; आपदा प्रबंधन; गांधी और शांति अध्य्यन; ग्रामीण विकास; अनुवाद; इंटरनेशनल बिजनेस ऑपरेशन्स; पर्यावरण और सतत विकास; एनालिटिकल केमिस्ट्री; अप्लाइड स्टैटिसटिक्स; पत्रकारिता और जनसंचार; ऑडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन; उच्च शिक्षा; शैक्षणिक तकनीक; स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट; एजुकेशनल
मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन ; प्री-प्राइमरी एजुकेशन; फार्मास्‍यूटिकल्‍स मैनेजमेंट; सूचना सुरक्षा; बौद्धिक संपत्ति अधिकार; आपराधिक न्याय; शहरी योजना और विकास; लोक और सांस्कृतिक अध्ययन; हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट; गैरियाट्रिक मेडिसिन; मैटर्नल एंड चाइल्ड हेल्थ ;एचआईवी मैडिसिन; सस्टेनेबिलिटी साइंस; सोशल वर्क (कांउंसलिंग); विकास अध्ययन; इन्वार्यनमेंट एंड ओक्यूपेश्नल हेल्थ ;कंप्यूटर एप्लीकेश्नस; डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन; पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा; पंचायत-स्तरीय प्रशासन और विकास ; पर्यटनअध्ययन; एक्वाकल्चर; क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश; उर्दू; एचआईवी और परिवार शिक्षा ; बीपीओ फाइनेंस एंड अकांउटिंग; महिला सशक्तीकरण और विकास; पैरा-लीगल प्रैक्टिक्स; नर्सिंग एडमिनिश्ट्रेशन; क्रिटिकल केयर नर्सिंग; टीचिंग जर्मन एस ए फॉरेन लैंग्वेज; इवेंट मैनेजमेंट.

यह भी पढ़ें- Human Rights Day: जानिए 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

इग्नू ने पीजी स्पेश्लाइजेशन डिप्लोमा (डायेक्ट एंट्री) इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मार्केट प्रैक्टिस में दाखिले के लिए भी आवेदन मांगे हैं. इन सभी प्रोग्राम का प्रोस्पैक्टस इग्नू वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है-
http://ignou.ac.in/userfiles/Management-2018.pdf.

छात्र आवेदन फॉर्म के साथ फीस रीजनल सेंटर पर जमा कर सकते हैं. एमबीए (बैंकिंग और फाइनेंस) में दाखिले के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं . आवेदक के पास ये योग्यता होनी चाहिए
 (1) ग्रेजुएशन (2) CAIIB परीक्षा पास की हो (3)  बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में दो साल कार्यरत रहा हो .

छात्र हैंडबुक और एमबीए (बैंकिंग और फाइनेंस) प्रोस्पेक्टस इस लिंक http://ignou.ac.in/userfiles/MBA(B&F).pdf से डाउनलोड कर सकते हैं. फीस के साथ छात्र को रीजनल सेंटर पर 1000 रुपये का डीडी भी जमा कराना होगा.   

ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल के लिए इस लिंक पर जाएंhttps://ignouadmission.samarth.edu.in/.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com