ICSE, ISC Results 2022: आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होगा इसी हफ्ते, दिन और समय यहां जानें

ICSE, ISC Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE, ISC Results 2022) कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 इसी हफ्ते जारी होने जा रहा है. 10वीं कक्षा के नतीजों (ICSE, ISC Results 2022) का इंतजार कर रहे छात्र रिजल्ट की डेट और समय की जानकारी के लिए आगे पढ़ें -

ICSE, ISC Results 2022: आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होगा इसी हफ्ते, दिन और समय यहां जानें

ICSE, ISC Results 2022: आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होगा इस दिन

नई दिल्ली:

ICSE, ISC Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जाम (ICSE, ISC Results 2022) या कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC), यानी कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 का परिणाम घोषित कर सकता है. रिपोर्टों के अनुसार, आईसीएसई और आईएससी के परिणाम (ICSE, ISC Results 2022) 15 जुलाई तक घोषित हो सकते हैं. आईसीएसई सेमेस्टर 2 परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org से चेक किया जा सकता है. आईसीएसई परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे विशिष्ट पहचान संख्या और सूचकांक संख्या का उपयोग करना होगा. CBSE Result 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर दिया बड़ा संकेत, इस तारीख तक घोषित होंगे परिणाम !

कक्षा 10वीं के लिए आईसीएसई सेमेस्टर 2 परीक्षाएं 25 अप्रैल, 2022 को शुरू हुई थी. जैसे ही रिजल्ट (ICSE, ISC Results 2022) की घोषणा की जाएगी, आईसीएसई कक्षा 10वीं सेमेस्टर 2 के परिणाम 2022 सभी छात्रों के लिए स्कूलों को भेजे जाएंगे. स्कूल प्रमुख तब इन परिणामों को सभी के लिए डाउनलोड कर सकेंगे और छात्रों के साथ साझा कर सकेंगे. आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. ये भी पढ़ें ः JEE Main Result 2022 Out: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, jeemain.nta.nic.in की साइट से ऐसे चेक करें 

JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स

ICSE, ISC Results 2022: इन वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
results.nic.in

ICSE, ISC Results 2022: सीआईएससीई कक्षा 10 परिणाम 2022 ऐसे जांचें

1.आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर जाएं.

2.उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है, 'आईसीएसई परिणाम 2022'.

3.अपनी साख के साथ लॉगिन करें और सबमिट करें.

4.CISCE Class 10 Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.आईसीएसई स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.