काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं क्लास और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) या 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए फाइनल टाइमटेबल जारी कर दिया है. अंतिम परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आईसीएसई एग्जाम 26 फरवरी से शुरू होंगे और आईएससी की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी.
इससे पहले, प्रोविजनल टाइमटेबल जारी करने के समय ही आयोग ने साफ कर दिया था कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के चलते डेट्स में बदलाव संभव है. चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को दोनों राज्यों में चुनावों की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 18 फरवरी वहीं मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.
आईएससी (12वीं क्लास) टाइम टेबल 2018
इससे पहले, प्रोविजनल टाइमटेबल जारी करने के समय ही आयोग ने साफ कर दिया था कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के चलते डेट्स में बदलाव संभव है. चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को दोनों राज्यों में चुनावों की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 18 फरवरी वहीं मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.
आईएससी (12वीं क्लास) टाइम टेबल 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं