
नयी दिल्ली:
आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षाओं के नतीजे की घोषणा छह मई को होगी। पूर्व के वर्षों की तुलना में दो हफ्ते पहले इसकी घोषणा हो रही है।
परीक्षा आयोजित करने वाले द कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन ने पहली बार लाइव इंक कैरेक्टर रिकगनेशन (एलआईसीआर) तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे नतीजे जल्द तैयार करने में मदद मिली।
सीआईएसईसी के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी एरेथून ने एक बयान में बताया, ‘‘कौंसिल छह मई को दिन में तीन बजे परिणाम की घोषणा करेगा। एलआईसीआर तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हम दुनिया के पहले परीक्षा बोर्ड हैं।’’
परीक्षा आयोजित करने वाले द कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन ने पहली बार लाइव इंक कैरेक्टर रिकगनेशन (एलआईसीआर) तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे नतीजे जल्द तैयार करने में मदद मिली।
सीआईएसईसी के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी एरेथून ने एक बयान में बताया, ‘‘कौंसिल छह मई को दिन में तीन बजे परिणाम की घोषणा करेगा। एलआईसीआर तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हम दुनिया के पहले परीक्षा बोर्ड हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं