विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

ICMR 2020: इस दिन आयोजित किया जाएगा JRF एग्जाम, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

ICMR JRF 2020 का आयोजन पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ के साथ मिलकर किया जाएगा.

ICMR 2020: इस दिन आयोजित किया जाएगा JRF एग्जाम, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
ICMR JRF एग्जाम 12 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली:

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) 12 जुलाई को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)  के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. ICMR JRF 2020 का आयोजन पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ के साथ मिलकर किया जाएगा. ये परीक्षा बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (NCR), गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) और वाराणसी में आयोजित की जाएगी.

 इस टेस्ट के लिए एप्लिकेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू की जाएगी. उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 27 मई आवेदन करने का अंतिम दिन है. ICMR एग्जाम के माध्यम से कुल 150 फेलोशिप देगा. कुल 150 फेलोशिप में से 120 फेलोशिप लाइफ साइंस जैसे कि माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक्स, ह्यूमन बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोइनफॉरमैटिक्स, बायोफिजिक्स, इम्यूनोलॉजी, फार्माकोलॉजी, नर्सिंग, जूलॉजी, बोटेनी और एनवायरमेंटल साइंस में दी जाएंगी. 

वहीं, 30 फेलोशिप सोशल साइंस जैसे साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस, स्टैटिस्टिक्स एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ/ हेल्थ इकोनॉमिक्स में दी जाएंगी.  जिन उम्मीदवारों के MSc/MA या दूसरी डिग्री में कम से कम 55 फीसदी नंबर हैं वे ICMR JRF test में शामिल होने के योग्य हैं. वहीं, SC/ ST और PwBD कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. 

2019-2020 सत्र में अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. SC/ST, PwBD के उम्मीदवारों और महिलाओं को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि  OBC कैटेगरी के लोगों को 3 साल की छूट दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com