ICAR Results 2020 Release Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ICAR AIEEA UG, ICAR AIEEA PG और ऑल इंडिया कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (AICE 2020) की आंसर की जारी कर दी है. इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
आंसर की में उन सभी सवालों के सही जवाब हैं, जो एंट्रेंस परीक्षा में पूछे गए थे. इसकी मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकेंगे. हालांकि, एजेंसी ने उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति उठाने का मौका भी दिया है. उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया सुनने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी.
ICAR AICE Answer Key: JRF/SRF (PhD)
अधिकारियों ने ICAR परिणाम 2020 जारी करने की तारीख की जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि फाइनल आंसर की जारी होने के तुरंत बाद ही परिणाम जारी हो सकता है.
ICAR AIEEA, AICE Answer Keys: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं