ICAI CA November exam admit card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 1 नवंबर को हॉल टिकट जारी करेगा. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट icai.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है. इसके अलावा, छात्रों के लिए परीक्षा से बाहर होने की एक विंडो 7 नवंबर को खुलेगी.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CA नवंबर परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. चूंकि महामारी के कारण ICAI ने मई की परीक्षा रद्द कर दी थी, इसलिए जो छात्र मई के प्रयास के लिए उपस्थित नहीं हो सकते थे, वे भी इस नवंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. बता दें, CA परीक्षा को कई बार स्थगित किया गया है.
वहीं सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर किया जा रहा था कि परीक्षा को जनवरी तक के लिए टाल दी गई है, हालांकि, ICAI ने सर्कुलर को फर्जी बताते हुए इन दावों को खारिज कर दिया था.
इस बीच, सीए के उम्मीदवारों के लिए, ICAI ने कक्षा 10 के छात्रों को ICAI के फाउंडेशन कोर्सेज में अनंतिम दाखिला लेने की अनुमति दी है.
जो छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद फाउंडेशन कोर्स में अनंतिम रूप से पंजीकरण करते हैं, उनके पास CA फाउंडेशन परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए अपेक्षित तकनीक हासिल करने के लिए कक्षा 11 और 12 के दौरान अधिक समय होगा.
हालांकि, केवल उन छात्रों को मई / जून में आयोजित फाउंडेशन परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी, जो अनंतिम के आधिकारिक बयान के अनुसार, फरवरी या मार्च में कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
बता दें, ICAI CA 2020 के सभी पेपर 21 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच दो शिफ्ट में शुरू होंगे. COVID-19 और फिर बिहार चुनावों के कारण परीक्षाओं को पहले स्थगित कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं