IBPS Clerk Exam Result: इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) आज IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर 2020 को जारी होना है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकेंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नजर रखें.
IBPS Clerk Prelims 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर IBPS Clerk Prelims Result के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. संशोधित शेड्यूल के अनुसार, IBPS क्लर्क मेन्स 2020 परीक्षा 2 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं